Translate

Saturday, December 30, 2017

थाना प्रभारी और आरोह ने तीन विद्यालयों को लिया गोद

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

बिठूर  । कन्याविद्यालय के अलावा अन्य दो प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को अच्छी शिक्षा अलावा अन्य व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने की गरज से थाना प्रभारी बिठूर तुलसीराम पाण्डेय अलावा आरोह व्रद्धाआश्रम के आश्रित श्रद्धा ने अपने जीवन भर के कटु अनुभवो के साथ हर भाषाओं के माध्यम से  शिक्षा देगे । इसे सन् 2018 की अच्छी शुरूआत कहा जाएगा बुद्धिजीवीयो की माने तो ऐसे कदम शासक स्तर पर होना चाहिए बच्चो के लिए  मिठाई  बिस्कुट और नमकीन आदि भी ले जाएगे ।थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय ने बिताया कि विद्यालियो मे अब तक की जानकारी के मुताबिक मिडेमील आदिस्तरीय भोजन बच्चों को दिया जाता है। फिलहाल अपने विजी समय से समय निकल कर बच्चो को प्रशिक्षित भी करेगे। उन्होने कहा की आरोह व्रद्धाआश्रम मे वैज्ञानिक,बेशिक-शिक्षाधिकारी जैसे प्रबुद्ध लोग इस योजना को फलीभूत करेगें।

No comments: