बिठूर। अभी तीन दिन पहले बिठूर महोत्सव के उदघाटन समारोह में पहुचे और गंगा के तटीय क्षेत्रों को साफ रखने के प्रयत्न को ज़ारी रखने के प्रशासन को निर्देश दिये धे। महोत्सव अभी चल रहा है। पर सोचने वाली बात यह है कि उन आदेशों को किनारे रख दिया गया है। पर वही गंगा जलजीव सुरक्षा समिती एवं स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के सदस्यों ने जहाँ घाटों पर सफ़ाई का क्रम चलाए रखा है। लगभग सभी सदस्य पत्थर घाट जहाँ योगी जी ने गंगा पूजन किया था साथ ही श्रद्धा नतीजा हो दूध की धाराएं माँ को समर्पित की थी उस घाट पर गन्दगी बेशुमार देखी गयी। इसे अपने कर्तव्यो की अवहेलना कहा जाए तो गलत न होगा।फिलहाल जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन जिसकी एक शाखा इसी स्वच्छता को लेकर गठित की गई है अपने दायित्वों का निर्वहन नही कर रही है।मुख्य रूप से पत्थर घाट गन्दगी को साफ किया गया सदस्यों मे बच्चा तिवारी,राजूबाबा,श्रीकृष्ण दीक्षित,कल्ला मिश्रा,सुनील पाण्डे, अंकुर, छुन्नाबाजपेयी,मुन्ना दुबे, हरिप्रसाद, भानुप्रकाश, रघुनाथ एवं प्रदीप शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद थे ।
रिपोर्ट मधुकर राव मोघे बिठूर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Monday, December 25, 2017
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए स्वच्छता के निर्देश को प्रशासन दर किनार कर गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment