जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लालगंज-कानपुर राजमार्ग का खस्ताहाल सेमरी खण्ड हादसो को दावत दे रहा है वही नगर का प्रमुख गुरूबक्सगंज चैराहे में बना भारी भरकम गढ्ढा भी जानलेवा साबित हो रहा है। ऊंचाहार-उन्नाव राष्ट्रीय राजमार्ग के पुर्ननिर्माण के लिये वर्शो पूर्व टंेडर होने के पष्चात सड़क तो बनी लेकिन लालगंज से सेमरी तक का मार्ग आज भी अधूरा पड़ा है। जिसमें जगह-जगह बने बड़े बडे गढ्ढो में आयेदिन मुसाफिर अपनी जान गंवा रहे है। इस संबध में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियो ने मार्ग के मरम्मत का आश्वासन दिया लेकिन सभी कोरे साबित हो रहे है। जनता ने भी कई बार इस मार्ग को लेकर आंदोलन भी किया लेकिन वह भी ढाक के तीन पात साबित हुआ। उ0प्र0 व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपेंद्र गुप्ता व ब्लाक अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार रायबरेली वासियों के प्रति अन्याय कर रही है। यहां से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के सांसद होने के चलते यहां न तो सड़को की मरम्मत कराई जा रही है और न ही बंद टेªनो को चलाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने बताया कि यदि जल्द ही जनता की इन गंभीर समस्याओं को दूर न किया गया तो कांग्रेस बडा जनांदोलन करेगी। कस्बे का सबसे व्यवस्तम गुरूबक्शगंज चैराहे पर एक गढ्ढे को भरने के लिये जहां लोक निर्माण विभाग को कई महीने लग गये उसी स्थान पर पुनः दूसरा बड़ा गढ्ढा जनता के लिये जानलेवा साबित हो रहा है किंतु इसके बावजूद भी विभाग किंकर्तव्यविमढ बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रमुख सचिव का आदेश भी मानने के लिये तैयार नही है। उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव व जिले के प्रभारी मो0 इफ्तिखार के दौरे के दौरान लोगो ने उनके मिलकर समस्या के निदान की गुहार लगाई थी जिसके महीनो बाद उस गढ्ढे को तो भर दिया गया लेकिन उसके बगल में पुनः दूसरा गढ्ढा बन गया है। लोगो का कहना है कि जहां भाजपा सरकार गढ्ढा मुक्त सड़को को दावा कर रही है वही ऐसे अधिकारी सरकार की फजीहत करने में जुटे हुए है। लालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने उपजिलाधिकारी से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर सड़क ठीक कराने की मांग की है जिससे आम जनमानस का आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
लालगंज रायबरेली। लालगंज-कानपुर राजमार्ग का खस्ताहाल सेमरी खण्ड हादसो को दावत दे रहा है वही नगर का प्रमुख गुरूबक्सगंज चैराहे में बना भारी भरकम गढ्ढा भी जानलेवा साबित हो रहा है। ऊंचाहार-उन्नाव राष्ट्रीय राजमार्ग के पुर्ननिर्माण के लिये वर्शो पूर्व टंेडर होने के पष्चात सड़क तो बनी लेकिन लालगंज से सेमरी तक का मार्ग आज भी अधूरा पड़ा है। जिसमें जगह-जगह बने बड़े बडे गढ्ढो में आयेदिन मुसाफिर अपनी जान गंवा रहे है। इस संबध में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियो ने मार्ग के मरम्मत का आश्वासन दिया लेकिन सभी कोरे साबित हो रहे है। जनता ने भी कई बार इस मार्ग को लेकर आंदोलन भी किया लेकिन वह भी ढाक के तीन पात साबित हुआ। उ0प्र0 व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपेंद्र गुप्ता व ब्लाक अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार रायबरेली वासियों के प्रति अन्याय कर रही है। यहां से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के सांसद होने के चलते यहां न तो सड़को की मरम्मत कराई जा रही है और न ही बंद टेªनो को चलाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने बताया कि यदि जल्द ही जनता की इन गंभीर समस्याओं को दूर न किया गया तो कांग्रेस बडा जनांदोलन करेगी। कस्बे का सबसे व्यवस्तम गुरूबक्शगंज चैराहे पर एक गढ्ढे को भरने के लिये जहां लोक निर्माण विभाग को कई महीने लग गये उसी स्थान पर पुनः दूसरा बड़ा गढ्ढा जनता के लिये जानलेवा साबित हो रहा है किंतु इसके बावजूद भी विभाग किंकर्तव्यविमढ बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रमुख सचिव का आदेश भी मानने के लिये तैयार नही है। उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव व जिले के प्रभारी मो0 इफ्तिखार के दौरे के दौरान लोगो ने उनके मिलकर समस्या के निदान की गुहार लगाई थी जिसके महीनो बाद उस गढ्ढे को तो भर दिया गया लेकिन उसके बगल में पुनः दूसरा गढ्ढा बन गया है। लोगो का कहना है कि जहां भाजपा सरकार गढ्ढा मुक्त सड़को को दावा कर रही है वही ऐसे अधिकारी सरकार की फजीहत करने में जुटे हुए है। लालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने उपजिलाधिकारी से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर सड़क ठीक कराने की मांग की है जिससे आम जनमानस का आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
No comments:
Post a Comment