जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने जिला बदर अपराधी को उसके दो साथियों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी कोतवाल रामराज कुशवाहा ने बताया कि वकास अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी अली नगर लालगंज के खिलाफ कस्बे के पूर्व सभासद प्रमोद मिश्रा ने जान से मारने की धमकी, लूट व फायर किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमें दर्ज है तथा वर्तमान में वह जिला बदर चल रहा था। मुखबिर व सर्विलांश की मदद से पुलिस ने बीती रात लगंभग 11 बजे कस्बे के बेहटा चैराहे से वकास व उसके साथ राज प्रताप सिंह उर्फ सचिन निवासी सलीमपुर सीकी व अजीत सिंह निवासी इंदिरा नगर रायबरेली को भी पकडने में सफलता प्राप्त की है। एसएसआई ने बताया कि तीनो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment