Translate

Tuesday, December 26, 2017

सभी कार्मिक अपने-अपने दायित्वों का सही निर्वहन करते हुए कोई भी कार्य लम्बित न रखें:जिलाधिकारी



ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिष्टाचार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्मिकों को निर्देश दिये कि सभी कार्मिक अपने-अपने दायित्वों का सही निर्वहन करते हुए कोई भी कार्य लम्बित न रखें। उन्होंने कहा कि ऐसी फाइल जो पब्लिक से सम्बन्धित है जिस पटल पर आये फाइल उसे दो दिन से ज्यादा अपने पास न रखें, उस फाइल को करते हुए आगे बढ़ायें। उन्होंने निर्देश दिये कि मेरे समक्ष जो फाइल भेजी जाये उस फाइल में नोटशीट व शासनदेश की प्रति साथ में संलग्न हो तथा पटल सहायक का फाइलों में हस्ताक्षर के बाद नाम व मुहर भी लगी होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट परिसर व अपने कार्यालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि न गन्दगी करना है और न करने दें, यदि कहीं पर गन्दगी है उसकी सूचना देकर सफाई करायें। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट कार्मिकों की भी ड्रेस कोड लागू होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सर्वेश कुमार एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा कलेक्ट्रेट अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।