ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद की सभी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में कितने डाक्टर तैनात हैं और कितने पद स्वीकृत हैं, उसकी सूची उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने सभी डाॅक्टरों को निर्देश दिये कि जिनकी-जिनकी तैनाती सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 पर हैं। वह सभी डाक्टर अपने तैनाती स्थल पर रहकर जनमानस की सेवा कर अपने दायित्वों का सही निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर की बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी होती हैं इसलिए जिम्मेदारी निभाते हुए अपने दायित्वों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन शाम 6 बजे से 11ः30 बजे रात्रि के बीच स्वयं मेरे द्वारा और एस0डी0एम0 के द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान कोई डाॅक्टर व ए0एन0ए0एम0 तथा स्टाॅफ नहीं मिलेगा तो सीधे कार्यवाही की जायेगी। यदि छुट्टी पर जाये ंतो उसके पहले स्वीकृति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 पर रहने में किसी प्रकार की असुविधा होती है उसको मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराते हुए दूर करायें। यदि कहीं पर पुलिस की जरूरत है तो मुझे अवश्य बतायें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिस डाॅक्टर का गृह के तैनाती स्थल के पास है तो उसका स्थानान्तरण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जो स्वास्थ्य से सम्बन्धित 2017-18 में हुए कार्यों की रिर्पोट करायंे, और कितने कार्य अवशेष रह गये हैं उसकी भी रिर्पोट उपलब्ध करायें। उन्हांेन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि एम0ओ0आई0सी0 व अन्य स्टाॅफ की उपस्थिति की मानीटरिंग प्रत्येक दिन की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जिस जगह पर अधिक डाॅक्टर हैं वहाँ से एक डाॅक्टर को कम करके रिक्त पद पर भेजें। जिलाधिकारी की बैठक में यूनानी अधिकारी अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि महत्वपूर्ण बैठक में रहने पर निलम्बन की कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि इस बैठक में सी0डी0पी0ओ0 और बी0डी0ओ0 को प्रतिभाग करने के निर्देश दें। उन्होंने निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसव किस क्षेत्र में अधिक हुए और किस क्षेत्र में कम हैं उसकी रिर्पोट दें। उन्होंने कहा कि आशा का मानदेय किस दशा में लिखित न हो उनका मानदेय समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी बड़े अस्पतालों में वाल पेेंन्टिंग करवायें कि आशा को किस मद में कितना मानदेय मिलता है उसका अंकन किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मिर्जापुर एवं कलांन ब्लाॅक का निरीक्षण एक सप्ताह में मेरे द्वारा किया जायेगा। इससे पूर्व वाल पेंन्टिंग हो जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, पुरूष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एम0ओ0आई0सी0, डाॅक्टर आदि उपस्थित रहे।