Translate

Sunday, December 31, 2017

लेखपाल की गोली मार हत्या किए जाने पर तहसील सदर के प्रांगण में शोक सभा का किया आयोजन

आगरा। जनपद की तहसील खेरागढ़ में कार्यरत लेखपाल रमेश चंद चाहर की गोली मार हत्या किए जाने पर शनिवार को तहसील सदर के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी गौरव दयाल सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी ने दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा शान्ति और पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।शोक सभा के बाद जिला अधिकारी गौरव दयाल ने सभी लेखपालो को अस्वासन दिया की लेखपाल रमेश चंद्र के हत्यारे जल्द ही पकड़े जायेंगे। इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमो को लगाया गया है जो लगातार दविशे देकर हत्यारो को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इतना ही नहीं जिलाधिकारी गौरव दयाल ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद और आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया गया।शोक सभा के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपाल सुरेश चंद्र अग्रवाल प्रकरण में दोषियों पर गुंडा एवं गैंगस्टर की कारवाही करने के तुरंत निर्देश दिए और लेखपालो से धरना ख़त्म करने की अपील की।प्रशासन के इस सकारत्मक रूख को लेकर लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन और कलमबंद हड़ताल स्थगित कर दी गयी है और हत्यारो की गिरफ़्तारी न होने पर पुनः धरना देने का ऐलान किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: