Translate

Wednesday, December 27, 2017

सिमहैन्स अस्पताल ने रचा इतिहास न्यरो सर्जरी का हुआ सफल आपरेशन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली ।
सिमहैंस हास्पिटल रायबरेली मे एक न्यूरो सर्जरी की गयी। मरीज का नाम विनोद पुत्र श्रीबाबूलाल निवासी ग्रा0 धूरी पो0 मेलथुआ, रायबरेली है। मरीज के सिर कि पिछले हिस्से मे काफी दिनो से सूजन थी। जाँच करने पर पता चला कि टयूमर है। जनपद के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं न्यरो सर्जन डा0 अनुपम सिंह ने सिमहैंस हास्पिटल के निदेशक डा0 मनीष चैहान से बात की और जटिल सर्जरी को सिमहैंस मे ही करने का निर्णय लिया गया। सर के पिछले हिस्से के मुख्य खून की नसों के ऊपर बने बडे सेटयूमर को सफल आपरेशन द्वारा डा0 अनुपम सिंह ने निकाला और मरीज के सिर को सामान्य कर दिया। डा0 मनीष चैहान एवं एनेस्थिटिक डा0 शैलेश त्रिपाठी की उपस्थिति में यह आपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। डा0 मनीष चैहान ने इस जटिल आपरेशन को सफलता पूर्वक करने के लिये डा0 अनुपम सिंह एवं टीम को बधाई दी। डा0 मनीष चैहान ने बताया कि अब से पहले भी कई गंभीर न्यूरो सर्जरी के आपरेशन डा0 अनुपम सिंह द्वारा किये जा चुके है। मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। और सामान्य दिनचर्या की ओर निरन्तर अग्रसर हैं। न्यूरो के क्षेत्र में यह एक अभूत पूर्व कार्य है।


No comments: