सरेसायं व्यक्ति के अपहरण का प्रयास का आरोप
फ़िरोज़ाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र 35 नीम चौराहा निवासी पवन अग्रवाल पुत्र कालीचरन अग्रवाल अपने घर से निकलकर सायं दुली चौराहे से मिट्ठनलाल दूधवाले की दुकान की तरफ जा रहे थे, तभी उन्हें वहाँ पहले से ही खड़े दो युवको ने उन्हें रोक लिया। उनका कहना है एक ने जबरन मिठाई खिला दी उसमे कुछ विषैला पदार्थ था तो दूसरे ने कमर पर तमंचा लगाया। वह स्थिति को समझ वहाँ से भागे, आगे गिर गए। एक राहगीर से घर छुड़वाया। एक युवक थाना दक्षिण क्षेत्र महावीर नगर निवासी बबलू यादव को पहचान लिया है। इस बारे में थाने में तहरीर दी है। वही इंस्पेक्टर उत्तर ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment