Translate

Friday, December 29, 2017

इलाकाई अधिकारियों के साथ चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के दिए दिशानिर्देश : पुलिस कप्तान अमित पाठक

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी अमित पाठक इन दिनों शहर के चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने और सन्दर्यीकरण करने का बीड़ा उठाये हुए है। एसएसपी अमित पाठक रोज एक चौराहे पर पहुंचते हैं। वहां अतिक्रमण को देखते हैं और इलाकाई अधिकारियों के साथ चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दिशानिर्देश जारी करते हैं।इसी कड़ी में गुरुवार को एसएसपी अमित पाठक आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर पहुंच गए । एसएसपीअमित पाठक के साथ ए एस पी श्लोक कुमार थाना न्यू आगरा सहित अन्य स्थानों का पुलिस फोर्स और ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी। एसएसपी अमित पाठक ने भगवान टॉकीज चौराहे से दयालबाग जाने वाली रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पाया कि सड़क किनारे लगने वाली टठेल धकेल अतिक्रमण करे हुए हैं। इसके अलावा दुकानदारों ने भी सरकारी सड़क और जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है।एसएसपी अमित पाठक ने दुकानदारों से बातचीत की। ठेल धकेल वालों से बातचीत कर सड़क से पीछे ठेल लगाने और चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा निर्देश दिए।एसएसपी आगरा अमित पाठक का कहना है कि चौराहों को सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर निगम और जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही साथ चौराहा को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए चौराहों के दुकानदारों की एक कमेटी बनाई गई है। दुकानदारों की कमेटी चौराहे के अतिक्रमण मुक्त की मॉनिटरिंग करेगी ।एसएसपी आगरा अमित पाठक एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। पहले भी अमित पाठक ने तमाम चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया है। यही वजह है कि एसएसपी अमित पाठक जनता से सीधे संवाद चौराहों का अतिक्रमण मुक्त और चौराहों के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठा रहे है।

No comments: