शिकोहाबाद। गुरुवार सुबह दस बजे से साढ़े 11 बजे तक हाईवे पर रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने उत्पात मचाया। जिसमें एसएसआई दीपक चंद्र दीक्षित ने 18 छात्रों को नामजद करते हुए 500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ लोक संपति क्षति अधिनियम एवं बलवा में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके से पकड़े 18 छात्रों को नामजद किया है। पुलिस ने पकड़े गये सभी छात्रों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने पवन कुमार निवाली नगला कल्याण थाना खैरगढ़, संजीव निवासी एका, विवेक निवासी नगला गंगे जसराना, पवन कुमार निवासी मछरिया थाना फरिहा, धर्मेंद्र निवासी पाढ़म, प्रभात निवासी उतरारा, मोहित निवासी घाघऊ जसराना, संदीप निवासी मलिक जसराना, सोनू निवासी मदनपुर, विकास निवासी मदनपुर, दीवान सिंह निवासी नगला पांडे, ब्रजकिशोर नगला हरीसिंह, सत्येंद्र निवासी नगला कोठी,सोनू निवासी ओमनगर शिकोहाबाद , विजय निवासी समोवर सिरसागंज, विकास निवासी नगला अवाजी थानूमई, डबले निवासी टीकामई, विजय निवासी मौहम्मदपुर पट्टी बनवारा जसराना हैं। पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment