फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर सेक्टर नम्बर तीन निवासी करीब 32 वर्षीय संतोष यादव सायं अपने घर पर थे। तभी उनके मोबाइल पर फोन आया। उन्होंने कहा किसी दोस्त का फोन है, इसके बाद घर से निकल गए। रात आठ बजे करीब फिर फोन किया तो बताया लेबर कालोनी वाले दोस्त के साथ हूँ इसके बाद फ़ोन बजता रहा पर उठा नहीं। बाद में सूचना मिली कि वे थाना दक्षिण क्षेत्र डाकखाने के पीछे विजेता ग्लास कारखाने में पड़े है तो परिजनों में छोटे भाई द्वारा उन्हें वहाँ जाकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को परिजन घर ले गए। उनके सिर के पास गंभीर चोट थी, आशंका जताई जा रही है किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गयी है। ये सारी जानकारी परिजनों के द्वारा दी गयी। घर पर एसपी सिटी, सीओ सिटी पहुँचे। मामले की जानकारी ली। देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अब पुलिस पता लगा रही है ये लेबर कालोनी वाला दोस्त आखिर कौन है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment