Translate

Wednesday, December 27, 2017

प्रदूषण बोर्ड के अधिकारीयो की फैक्ट्री मालिक से सांठ गांठ

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । मानवता के लिये वायुमंडल में शुद्धता जरूरी जिसके लिए एक अलग प्रदूषण विभाग का गठन भी किया गया पर सब बेकार अब ढीठ और जिद्दी बिठूर निकट मन्धना रोड पर वर्षो से चल रही अमित पाली शीट जहाँ प्लास्टिक की सीटों का निर्माण होता है।पर उससे निकले डिस्ट्राय प्लास्टिक को खुलेआम जिस तरह जलाया जाता है वह मानक पर सही नही उतरता है। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने कई बार एतराज भी उठाया गया पर सब बेकार ।हालात यह है कि लोगों का आरोप है कि प्रदूषण बोर्ड के अधिकारीयो की फैक्ट्री मालिक से सांठ गांठ है। वर्ना खुले आम प्लास्टिक जलाने एवं वायुमंडल में प्रदूषण फैलाने के जुर्म में फैक्ट्री को सीज किया जा सकता था। जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने कहा है विभाग ने इस दिशा में उपयुक्त क़दम न उठाया तो केन्द्रीय सरकार एवंसेन्ट्ल प्रदूषण बोर्ड से लिखित शिकायत की जाएगी।शुक्ला ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि जरूरत पड़ी तो एफ आई आर की जाएगी।

No comments: