फ़िरोज़ाबाद। नगर के वार्ड नम्बर 39 जो कि नगर निगम मेयर के निवास का ही वार्ड है। उसकी मार्केट में सुबह नालियो की सिल्ट निकाल दुकानों के आगे तो डाल दी गयी,पर दोपहर 12 बजे तक उसे उठाया नहीं गया। इससे दुकानदारो को परेशानी हो रही है। उनका कहना है सफाई कर्मचारी नियमित सफाई करने नहीं आते और अगर आते भी हैं तो इस तरह सफाई की जाती है कि पूरे दिन निकली नालियो की सिल्ट सड़कों पर फ़ैल और अधिक गंदगी करती है। अब सोचने वाली बात यह है जब मेयर के निवास वाले क्षेत्र का यह हाल है तो फिर और वार्डो में कैसे पूरा हो पायेगा स्वच्छ भारत मिशन का सपना।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment