Translate

Monday, December 25, 2017

पैकर्स बहराइच ने एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ को 45 रनों से पराजित किया

उन्नाव।। 15 रणजय सिंह छोटू मेमोरियल राज्य स्तरीय प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट हसनगंज उन्नाव का दूसरा लीग मैच आज एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ व पैकर्स बहराइच के बीच खेला गया । पैकर्स बहराइच ने  एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ को 45 रनों से पराजित किया । मैच में मुख्य अतिथि के रुप में आशीष सिंह आशु मल्लावां बिलग्राम की विधायक रहे पैकर्स बहराइच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया उनकी तरफ से ओपनिंग उतरे बल्लेबाज सलमान और जमाल के बीच में अच्छी साझेदारी हुई सलमान ने 24 रन 27 गेंदों पर और जमाल ने 27 गेंदों पर 21 रन बनाएं इसके बाद नवीन ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए पूरी टीम ने 7 विकेट पर 20 ओवर में 127 रन बनाएं एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ को 128 रन बनाने का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ की तरफ से अखिलेश व राजगीर के बीच बहुत अच्छी साझेदारी नहीं हुई राजवीर 7 गेंद  खेलकर पवेलियन लौट गए इसके बाद जावेद टीम को संभालने के लिए क्रीच पर आए  जिन्होंने 17 गेंदों पर 24 रन बनाएं मात्र 128 रनों के स्कोर को बनाने में एंडीबिजी क्रिकेट क्लब लखनऊ के सभी बल्लेबाजों को सर्दी में पसीने छूट गये। लेकिन फिर भी वह लक्ष्य को प्राप्त ना कर सके मात्र 14 ओवर में 10 विकेट पर केवल 82 रन बनाएं और पूरी टीम ऑल आउट हो गई  । पैकर्स बहराइच की तरफ से गेंदबाजी में विकास पासवान आरिफ सोहेल ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जिसने भी विकास और सोहेल ने दो-दो विकेट और आरिफ ने 3 विकेट लिए । एनडीबीजी क्रिकेट क्लब लखनऊ की तरफ से वैभव, मनदीप, मोहित ने दो-दो विकेट लिए आज के मैच ऑफ द मैच का खिताब आरिफ को दिया गया।

अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: