Translate

Sunday, December 31, 2017

घने कोहरे के कारण आटो , टैक्टर से जा टकराया,तीन लोग घायल

एत्मादपुर,आगरा।। बरहन मार्ग पर ग्राम सवांई के पास एक आटो और टैक्टर में हुआ एक्सीडेंट । टैक्टर हुआ मौके से फरार। कौहरे के चलते हुआ जबरदस्त हादसा, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल। करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस और एम्बूलेंस। घायलों को अस्पताल भेजा गया। पास के लोगों से बताया जा रहा है कि आटो रोजमर्रा की तरह कामगारों को लेकर बरहन से एत्मादपुर जा रहा था। तभी गांव मितावली और संवाई के बीच घने कोहरे के कारण आटो उधर से आ रहे टैक्टर से जा टकराया, तभी ये हादसा हुआ।

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार उर्फ रानू वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: