फ़िरोज़ाबाद।। फ़िल्म एवं टीवी कलाकार सतेंद्र गौरव आज सायं स्टेशन रोड स्थित आईएस होटल में जिले की मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सबके साथ अपने अब तक के कैरियर से जुड़े सफर के बारे में बताया। बताया अब तक कमाल धमाल फ़िल्म के अलावा कई एक प्रमुख धारावाहिक जिसमें जीटीवी के कुमकुम भाग्य, मेरे साईं, स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक दिया और बाती, अग्नि फेरा में अभिनय किया तो शुक्रवार 29 दिसंबर को वे स्टार भारत पर रात दस बजे आने वाले सीरियल सावधान इण्डिया में सब इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने बताया उनका सपना है जो यहाँ की प्रतिभाएं हैं गरीब है अपना सपना साकार नहीं कर पातीं किन्ही परिस्थितियोवश उनके लिए एक साफ़ सुथरा मंच तैयार करें। एक दिन ऐसा जरूर होगा, बस सभी का प्यार और साथ मिलता रहे।इस दौरान उनके साथ वार्ता में मौजूद स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर डॉ मयंक भटनागर ने उनका उत्साह बढ़ाया और कहा उन्होंने हमेशा प्रतिभाओं को निखारने के लिए मदद का कार्य किया। आज कई एक ऐसे छात्र छात्राएं हैं जो फ़िल्म एवं कई क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं, फ़िरोज़ाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है वे अपना जो भी सहयोग होगा करने को तैयार रहेंगे। वार्ता में डॉ मयंक भटनागर के साथ सतेंद्र गौरव के मित्रो में डीसीए के कोच विकास पालीवाल, युवा भाजपा नेता सुगम शिवहरे, केडी जाटव आदि उनके साथ मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment