Translate

Sunday, December 31, 2017

गौरक्षकों के तमाम दावे एत्मादपुर में धराशाई नजर होते दिखाई दिए

एत्मादपुर, आगरा।। गौरक्षकों के तमाम दावे एत्मादपुर में धराशाई नजर होते दिखाई दिए जब एक गाय ने उपचार के अभाव में अपना दम तोड़ दिया। उसे देखने ना तो कोई गौ रक्षक पहुंचा और ना कोई कोई समाज सेवी।मामला एत्मादपुर तहसील का है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर पालिका कार्यालय के पास किसी अज्ञात वाहन से टकरा कर एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन गाय की सहायता के लिए किसी व्यक्ति ने जहमत उठाने की कोशिश नहीं की। हद तो तब हो गई जब सहायता न मिलने पर गाय ने दम तोड़ दिया और सड़क पर गुजर रहे वाहन गाय के शव के ऊपर होकर गुजरने लगे, जिससे गाय का शव क्षत-विक्षत हो गया और पूरे रोड पर फैल गया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: