Translate

Thursday, December 28, 2017

किसान से दिन दहाड़े 25 हजार लूटे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली ।
बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर जा रहे किसान से बाइक सवारों बदमाशो ने दिन दहाड़े 25 हजार रुपए लूट लिए है। पुलिस लुटेरो का तलाश कर रही है। क्षेत्र के गाँव ईटौरा बुजुर्ग निवासी राम खेलवान को प्रधान मंत्री आवास मिला हुआ है। आवास की किस्त बैंक मे आयी थी। आवास बनवाने के लिए वह गुरुवार की दोपहर बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बाबूगंज आए थे। करीब तीन बजे वह बैंक से 25  हजार रुपये निकालकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। वह जब बाजार से आगे बढ़े , तभी पीछे से 2 बाइक सवार 4 युवको ने उनकी साइकिल को जानबूझकर टक्कर मार दिया। जिससे वह गिर गए। उसके बाद बाइक से उतरकर एक युवक ने उनसे रुपयो का झोला छिन लिया , और रायबरेली की ओर भाग गए। इस घटना से अवाक किसान को पहले तो कुछ समझ नहीं आया। थोड़ी देर बाद उसने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। मामले की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गयी। पुलिस भी मौके पर पहुंची , लेकिन लुटेरो का कोई सुराग नहीं चल पाया है। दिन दहाड़े लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर घाटी इस घटना से चरो ओर सनसनी फैल गयी है। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र मे नाकाबंदी की गयी है लुटेरो को तलाशा जा रहा है।

No comments: