Translate

Saturday, December 30, 2017

इग्लेट इलेवन उन्नाव ने मैच 32 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया

उन्नाव।। रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण का पहला सेमी फाइनल मैच इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव और उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की टीमों के मध्‍य खेला गया । इस मैच में इग्लेट एलेवन उन्नाव की टीम के कप्तान अनुराग मिश्रा  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया साथ ही मैच का शुभारम्भ बांगरमऊ विधायक श्री कुलदीप सिंह "सेंगर" के द्वारा किया गया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए इग्लेट इलेवन उन्नाव के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज सौरभ सिंह अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कार्तिकेय के नाबाद अर्धशतक 61,अनवर अब्बास 48,अवनीश 31और अनुभव मिश्रा 24 रनों की अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवेरों में 6 विकेट खोकर 194 रनों एक मजबूत स्कोर खड़ा किया था और उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की टीम को 195 रनों का लक्ष्य दिया था वही जवाब में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की शुरुआत अच्छी रही उनकी ओर से ओपनिंग करने उतरे शिशिर और जिम्मी ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी और 41 रनों की साझेदारी की इसके बाद जिम्मी 16 रनों का योगदान देकर आउट हो गए ! इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे समन्वय ने भी शिशिर के साथ 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की ! लेकिन इसके बाद समन्वय 29 रनों पर आउट होते ही शिशिर भी 45 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद राजा 18 और अर्जित 16 रनों के अलावा उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव का कोई भी बल्लेबाज कोई ख़ास योगदान नहीं कर सका ! और इस प्रकार उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की पूरी टीम 19.4 ओवेरों में 163 रनों पर आल आउट हो गयी !इस प्रकार इग्लेट इलेवन उन्नाव ने यह मैच 32 रनों से जीतकर रणंजय सिंह (छोटू) मेमोरियल प्राइजमनी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनगंज उन्नाव के 15वें संस्करण के फाइनल में प्रवेश कर लिया ! आज के मैच के मैन ऑफ़ दा मैच कार्तिकेय रहे,उन्होंने बल्लेबाजी में नाबाद 61 रन बनाये और बोलिंग में 1 विकेट हासिल किया !

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: