Translate

Friday, December 29, 2017

तहसीलदार प्रेमपाल पर लगा 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप

एत्मादपुर,आगरा।। तहसील एत्मादपुर के तहसीलदार प्रेमपाल पर लगा 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगा है बताते चले तहसीलदार राशन डीलर की जांच करने पहुँचा थे जहाँ जांच में माल पूरा पाए जाने के बाद भी घर की साबुत छत को टूटा बता कोटा निरस्त कर दिया गया वही कोटा निरस्त होने से 400 घरों का राशन कट गया है जिस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वही ग्रामीण कहना है कि रिश्वत न देने पर गलत रिपोर्ट लगाई है उधर तहसीलदार कहना है  आरोप निराधार है देखना ये है  भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे तहसीलदार पर कब कार्यवाई होगी।।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: