फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के तमाम मंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक दिव्यांगों के लिए निजी अस्पताल का शिलान्यास और विकलांगों को सहायता उपकरण वितरित किए ।फिरोजाबाद के पी0डी0 जैन कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लाला कुमार सैन अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अध्यक्ष के रुप में पधारे अमित शाह ने पार्टी की उपलब्धियां बताते हुए कहां है कि मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक अभिशाप था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में महिलाओं के अधिकार, समानता का अधिकार दिलाने के लिए शपथ पत्र दाखिल किया और तीन तलाक को गैरकानूनी आपराधिक धाराओं से जोड़कर सजा दिलाने का कानून संसद में पास कराया जिसकी तारीफ की जा रही है जो स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। अमित शाह ने विकास के मुद्दे पर कहा कि उत्तर प्रदेश जो भाजपा की सरकार नहीं थी तब भी प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में विकास कराना चाहते थे और प्रदेश में सरकार बनने पर कानून व्यवस्था, किसान मदद, की जा रही है और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का काम सरकार कर रही है उत्तर प्रदेश में विकास के लिए प्रधानमंत्री भी जुड़ गए हैं । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी की उपलब्धियां बताते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि दुनिया भर में शोध हो रहा है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह के पास ऐसा कौन सा मंत्र है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से 19 राज्यों में भाजपा को जो सफलता मिली है उस से देश में विश्वास जागृत हुआ है। उन्होंने कहा है कि बड़े बड़े उद्योगों के साथ-साथ प्रदेश के जिलों में रोजगार देने का काम सरकार कर रही है । स्टैंड अप योजना के अंतर्गत कारगर मजदूरों की खुशहाली के लिए काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में कॉलेज का विशाल मैदान खचाखच भरा हुआ नजर आया और पंडाल में जय श्रीराम के नारे बराबर लगते रहे। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल, रीता बहुगुणा जोशी , कृष्ण कुमार गुर्जर, चौधरी वीरेंद्र सिंह , इंद्रजीत सिंह, रामशंकर कठेरिया , महेंद्र नाथ पांडे , चौधरी लक्ष्मी नारायण , गोपाल टंडन, सुरेश राज, कैप्टन अभिचन्द सिंह , राजेश अग्रवाल , मनु सिंह कोरी, अशोक बाजपेई , अरुण सिंह , अनुपमा जायसवाल, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल आदि तमाम मंत्रीगण मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment