Translate

Thursday, December 28, 2017

लेखपालो की मनमानी का शिकार बन रही ग्रामीण जनता

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी मे लेखपाल करते आमजन के कार्यो मे हिलाहवाली खसरा खतौनी व किसी प्रमाण पत्र को बनवाना आम जन को पड रहा महंगा पड़ रहा है क्योकि कभी भी तहसील कार्यालय मे नही मिलते लेखपाल अगर फोन करे तो बता देते है की मै छुट्टी पर हूँ ऐसे में क्षेत्र में रह रहे किसान इतनी दौड भाग न कर पाने के कारण किसी अधिवक्ता को मजबूर हो कर करता है जिससे लेखपाल अधिवक्ता को माध्यम बना कर खुला डाका किसानो की जेब पर डालते है जिसकी सुचना ग्रामीणो ने कई बार एस.डी.एम साहब को दी फिर भी कोई सुधार होता नजर नही आ रहा है और लेखपाल दबंगई दिखा कर लोगो को लगातार लूट रहे है जबकि सच यह है की लेखपाल न कभी क्षेत्र पर जाते है न तहसील भवन मे मिलते है आखिर सरकार इनको किस बात की वेतन देती है कोई आलाधिकार इस पर संज्ञान नही ले रहा।

No comments: