Translate

Sunday, December 31, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशो की शिक्षा विभाग उड़ा रहा है धज्जियां

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी टीचर उड़ा रहे हैं मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेशो की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे है। बताते चले बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी टीचर अपने आप को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला अधिकारी से ऊपर समझ रहे है जबकि सरकार द्वारा स्कूलों का समय सुबह 9 बजे का निर्धारित किया गया परंतु बढ़ती हुई ठण्ड को देखते हुए जनपद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्कूलो का टाइम सुबह 10 बजे का कर दिया ,फिर भी बेसिक स्कूल के टीचर को जिलाधिकारी का कोई भी डर नही है क्योकि हम आपको बता दे कि जहां बार-बार खबर दिखाए जाने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय के मास्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही मामला दिनांक 30 दिसंबर 2017 को प्राथमिक विद्यालय आतीपुर ब्लॉक नारखी में देखने को मिला जिसमे मास्टर साहब 10 बजे की बजाय हर रोज की भांति 11 बजे आते है और साथ ही 11 बजे तक कमरो में ताले लगे हुए पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे सर्दी में सुकरते हुए विद्यालय प्रांगण में मास्टर जी का आने का इंतजार कर रहे थे ऐसी शिक्षा व्यवस्था है हमारे जनपद । शिक्षक को सर्दी लगती है तो उन छोटे छोटे नन्ने नन्ने बच्चो को सर्दी नही लगती होगी जो बाहर बैठ कर मास्टर जी का  इंतजार करते है जब शिक्षक अपना काम ढंग से नहीं करेंगे तो कैसे आने वाले भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाया जा सकता है। जब प्रधाध्यापक आये तो उनसे मीडिया ने पूछा कि आप इस समय आये हो तो उनका कहना था कि मैने जैसे ही मीडिया की सुना तो तत्काल ही चला आया और कहा कि इस गांव के चमचे करते है बुराई जब गांव बालो से पूछा गया तो गांव बालो का कहना था कि इस गाँव मे कितने अधिकारी आये लेकिन फिर भी इस स्कूल का सुधार नही हुआ तो आप ही बताये इससे गाँव बालो को क्या संदेश जाता है ।जब बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ सच्चितनन्द यादव से बात की गई तो उन्होंने जाँच कर कार्यवही करने की  बात कर कर मामले को रफा दफा कर दिया अब देखना है कि जिला अधिकारी या बेसिक शिक्षा अधिकारी जांच करते हैं क्या उन नन्हे मुन्ने मासूम बच्चों और ग्रामीण अंचल में चल रहे प्राथमिक विद्यालय पर उचित कार्यवाही होगी या नहीं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: