आगरा ।। जनपद में सोमवार को कई स्थानों पर तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया गया। मंदिरों के अलावा घरों में भी लोगों ने तुलसी पूजन दिवस मनाया। तुलसी को पानी दे उस पर कपड़ा ढका ताकि सर्द मौसम का असर तुलसी के पौधे पर न पड़े। सुशील नगर में तुलसी पूजन दिवस आयोजित किया गया। सुख-शांति, समृद्घि व आरोग्य प्रदायिनी तुलसी को भारतीय संस्कृति में पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। लोगों का यह मानना है कि तुलसी एक मां के समान सभी प्रकार से हमारा रक्षण व पोषण करती हैं। सुशील नगर में तुलसी पूजन के पूर्व पर महिला कथावाचक ने बताया गया कि जिस घर में तुलसी का बगीचा होता है अथवा पूजन होता है उस घर में यमदूत प्रवेश नहीं करते। तुलसी की उपस्थिति मात्र से हलके स्पंदनों, नकारात्मक शक्तियों व दुष्ट विचारों से रक्षा होती है। तुलसी का पौधा लगाने, पालन करने, सींचने तथा ध्यान स्पर्श और गुणगान करने से पूर्व जन्मार्जित पाप जलकर नष्ट हो जाते हैं। तुलसी का स्थान गऊ, गंगा से ऊपर है और सिर्फ तुलसी को ही भगवान विष्णु ने अपने शीश पर चढ़ाने का अधिकार प्रदान किया है। तुलसी पूजन दिवस के दिन शुद्घ भाव व भक्ति से तुलसी के पौधे की 108 परिक्रमा लगाने से दरिद्रता दूर होती है। तुलसी पूजन के इस कार्यक्रम संजना नीरज शर्मा शर्मा गुड़िया कोयल शर्मा मोनिका उषा शर्मा ममता खुशबू शर्मा रजनी मनीषा कल्पना आदि मौजूद रही।
सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment