Translate

Wednesday, December 27, 2017

सलोन के वंशिदो का घर बैठे होगा समस्या का समाधान-मो0 असफाक

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
सलोन रायबरेली। जिले के सलोन नगर पंचायत का नक्सा जल्द बदल जायेगा हलाकि आपको स्पष्ट कर दे कि ये जमीनी नक्शा नही है ये वह नक्शा है जो पीडितों की समस्या का समाधान के लिये जहां नगर पंचायतों के चक्कर लगा लगाकर फरियादियों के चप्पले घिस जाती थी वहीं उस समस्या का समाधान खुद फरियादियों के घर नगर पंचायत की टीम जाकर सुनने का है। ये नया तरीका नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद असफाक का है वे नई सोच व नई पहल जल्द प्रारंभ होने जा रहा है। जिला रायबरेली से प्रतापगढ मार्ग पे पडने वाले नगर पंचायत सलोन अब नये लुक मे दिखेगा। जिसके लिये स्वयं नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद असफाक संभालेंगे जिन्होने जो नगर पंचायत के निवासियों के लिये कार्य करने का तरीका बना रखा है वह सचमुच काबिले तारिफ है।नगर पंचायत मे जनवरी माह से जल्द नगर पंचायत वासियो के लिये टोल फ्री नंबर जारी होगा जिसका उद्देश्य होगा कि उसमे काल आते ही नगर वासियों को उसके घर पहुंच नगर पंचायत से सुविधाओं व उनके समस्याओं का निजात नगर पंचायत की टीम पहंुचकर करेगी यदि उसमे कोई हीला हवाली हुई तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया जायेगा।

वार्डों मे टहलेगी टीम

नगर पंचायत के समस्त वार्डों मे कूडा हटाने वालों के साथ साथ नगर पंचायत की टीमें गस्त करते नजर आयेंगे जो घर घर जाकर घर के कुडा लेकर उसको बाहर नगर से हटाने व नगर पंचायत से संबंधित जानकारी हासिल करके उनको उनके घर पे उनके वार्डों मे समस्या का निस्तारण किया जायेगा।

कम्पोज्ड जैविकखाद व तालाबों का होगा सौंन्दर्यीकरण

नगर पंचायत मे कम्पोज्ड जैविक खाद बनाने के लिये जहां एक अभियान चलाकर नगर पंचायत मे इतिहास रचा जायेगा तो वहीं दो हजार वर्ष पुराने नगर के ऐतिहासिक जीर्णशीर्ण तालाब का सौन्द्रर्यीकरण किया जायेगा जिससे यहां पे उस तालाब को नगर पंचायत के लिये पर्यटन स्थल के तर्ज पे बनाकर उनको यहां पे वाकिंग व बैठने उठने की सुखसुविधाओं से लैस किया जायेगा।

नगर को जाम से दिलाया जायेगा निजात

नगर पंचायत मे मार्गों मे अवैध ढंग से काबिज व वाहनों के द्वारा अतिक्रमण नगर पंचायत मे होने पे उसको लेकर जहां फुटपाथ के दुकानदारों से उनके दुकानो मे पहुंचकर उनसे बातचीत करके वहीं वाहनो के चालको के साथ बातचीत आपसी भाईचारा के तहत करके जाम से निजात दिलाया जायेगा।

साफ सफाई न हुई तो होगी कार्यवाही

नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मदअसफाक ने नगर पंचायत के समस्त वार्डो मे पुराना से पुराना कचरा को साफ सुथरा करेंगे यदि उसमे नगर पंचायत का कोई कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

No comments: