लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य पोषण मिशन की जिलास्तरीय पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। जिसमे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिला स्तरीय पोषण समिति की अध्यक्षता करते हुए बिन्दुवार समीक्षा की और कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को पोषाहार मिल रहा है कि नही , इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होनें कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये और सम्बन्धित अधिकारी गोद लिये गांवों की भ्रमण आख्या अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा के अन्दर प्रेषित करे और भ्रमण आख्या में निर्धारित सभी बिन्दुओं पर स्पष्ट आख्या भेजी जाये। बैठक में उन्होनेें गत मासिक बैठक की भी समीक्षा की। उन्होनें समीक्षा के दौरान गर्भवती और धात्री महिला को मिलने वाले पोषाहार और उसकी मात्रा के बारे में भी जानकारी की। इसके अतिरिक्त समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों और उनके तिमारदारों से अच्छा बर्ताव करें। बताते चले कि पोषण मिशन के अन्तर्गत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित कुल 38 अधिकारियों के द्वारा ग्राम सभा गोद ली गयी है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि माह नवम्बर 2017 में कुल 26 अधिकारियों के द्वारा भ्रमण आख्या प्रेषित की गयी है और 12 अधिकारियों के द्वारा अभी तक भ्रमण आख्या प्रेषित नहीं की गयी है। जिसपर डीएम ने आख्या प्रेषित न करने वाले अधिकारियों को अनुस्मारक पत्र प्रेषित कर तीन दिन के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। भ्रमण आख्या प्रेषित करने वाले अधिकारियों में सबसे बेहतर आख्या जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चन्द्र की पायी गयी जिस पर डीएम ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि उन्होनें किस प्रकार से अपने गोद लिये गांवों में भ्रमणशील रहते हुए बेहतर रिर्पोटिग की है। इसके बारे में विस्तार से अपने अनुभवों को साझा करे जिससे और भी अधिकारी बेहतर रिर्पोटिंग कर सके। इस पर जिला सेवायोजन अधिकारी ने अपने अनुभवों का साझा किया बैठक में अनटाइड फन्ड के अन्तर्गत आवंटित धनराशि के व्यय की समीक्षा की। जिसमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा भ्रमण के दौरान पाया गया कि ए0एन0एम0 एवं ग्राम प्रधान के द्वारा अनटाइड फन्ड की धनराशि का व्यय नही किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य एवं पंचायती राज विभाग यह सुनिश्चित करें कि अन्टाइड फन्ड में अभी तक कितनी धनराशि हस्तान्तरित की गयी और उसके सापेक्ष कितना व्यय हुआ और कितनी धनराशि अभी तक शेष है। उन्होनें अन्टाइड फन्ड का समुचित प्रयोग करने के निर्देश दियेे।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पोषण विशेषज्ञ विकास सिंह को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर बच्चों और गर्भवती व धात्री महिलाओं में पोषण तत्वों की कमी को दूर करने लिए आवश्यक फल और सब्जियों का चार्ट बनाये। अन्त में जिलाधिकारी ने पोषण मिशन के अन्तर्गत नोडल विभागों को दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप कराये गये कार्यो की समीक्षा आगामी बैठक में करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीबी राम ने भी विस्तार से जानकारी दी।जिसमें प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, जिला पोषण विशेषज्ञ विकास सिंह और पोषण मिशन के अन्तर्गत ग्राम सभा गोद लेने वाले समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment