Translate

Wednesday, December 27, 2017

पाँच सूत्री मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री से मिला शिक्षक प्रतिनिधिमंडल

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । संस्कृत भाषा को रोजगार परक बनाने जैसी मांग को उठा शिक्षक मण्डल ने अपनी पाँच सूत्री मांग को बहु उद्देश्यी बना दिया। फिलहाल उप मुख्यमंत्री दिनश शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है। प्रादेशिक संस्कृत विद्यालय शिक्षक कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल मे कर्षण  कुमार पाण्डेय, भोलेनाथ, मनोज कुमार अवस्थी,दिनेश मिश्रा ने अपने ग्यापन मे लम्बे समय से वेतन मे चली आ रही विसंगति को ठीक कराए जाने,पुरानी पेंशन पुनः लागू करवाने,शिक्षकों की भर्ती एवं कार्य वाहक प्रधानाचार्यो का विनियमिती करण किये  जाने उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश में भी संस्कृत भाषा को राज भाषा का दर्जा दिए जाने के अलावा संस्कृत भाषा  को रोजगार परक बनाने बनाने जैसी मांग को उठायी है।

No comments: