आगरा ।। क्रिसमस डे पर पूरा शहर जश्न में डूब गया। इस अवसर पर जगह-जगह तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चर्चों में प्रार्थना सभाएं हुईं। बच्चे सांता क्लॉज से गिफ्ट पाकर खुश हुए तो युवा क्रिसमस के रंग में रंगे दिखाई दिए। लोगों ने एक दूसरे को ईसा मसीह के जन्मदिवस की बधाई देकर खुशियों का इजहार और लोगों में एकता की मिसाल देखने को मिली। यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समुदाय के लोगों ने क्रिसमस डे मनाया। नन्हे मुन्ने बच्चे भी सांता क्लॉज बन खुशी जाहिर की वही ईसाई समुदाय के लोगों ने कहा की प्रभु यीशु का ये संदेश था कि हर किसी को अपने समान प्रेम करो तथा बुराई को भलाई से खत्म कर लोगों ने प्रार्थना की। क्रिसमस डे पर चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना की और लोगों को प्रभु यीशु के संदेशों को बताया। चर्चा की भव्य सजावट की गई इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को ईसा मसीह के जन्मदिवस की बधाई देकर खुशी का इजहार किया मनमोहक झांकी निकाली गयी।
सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment