Translate

Wednesday, December 27, 2017

टिकरा विद्युत उपकेन्द्र का सांसद भोले जी ने किया लोकार्पण

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । लम्बे समय से ग्रामीणो की मांग थी आज दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत की समस्या का समाधान किया जाए। आज एक सादे समारोह के जरिए भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह "भोले" ने फीता काट कर 33/11के वी विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। बताते चले अब नौरंगाबाद,रौतापुर कला,मकसूदाबाद,टिकरा के आलावा अन्य गाँव की बिजली सम्बन्धी  समस्या का निराकरण हो जाएगा समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में बिठूर विधायक अभिजीत सिंह "साँगा " के अलावा विद्युत विभाग के ई0वाई0 पी0सिह,मुख्य अभियंता ए के शुक्ला, अ अ ए0के0श्रीवास्तव,अ अ दीपक सिंह,अ अ सुरेश कुमार,अधिशाषी अभियन्ता चौबेपुर अनिल आहुजा आदि मौजूद थे। ग्रामीणो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा सब स्टेशन के खुल जाने से बहुत लाभ होगा।

No comments: