Translate

Wednesday, December 27, 2017

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण केन्द्र आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फीता काटकर किया शुभारभ


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। विधान सभा निर्वाचन नामावलियों का पुनरीक्षण 2018 हेतु जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण केन्द्र आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फीता काटकर शुभारभ किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कालेज के सभाकक्ष में कार्यक्रम का मतदाता सूची में जुड़ने वाली कालेज की छात्रा से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। जिलाधिकारी ने सभी कालेज की छात्राओं से कहा कि मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम 31 जनवरी 2018 तक चलेगा। इस अभियान में उन सभी छात्राओं को जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है, उनको मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने की पूर्ण जानकारी होना चाहिए। जिससे अपने आस-पास के रहने वाले लोगों को सूची में नाम जुड़वायें। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति स्वयं है जब आप जागृत होंगी तभी अन्य को इस कार्यक्रम में जुड़ने हेतु पे्ररित कर उनका फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम अंकित करायें। उन्होंने कहा कि यदि कोई मोबाइल से वाट्सएप के द्वारा आनॅलाइन के जरिये फार्म-6 भरकर भी अपना नाम मतदाता सूची में कर सकते हैं। यह सरकारी कार्यक्रम न मानकर स्वयं का कार्यक्रम मानते हुए सफल बनायें और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़े। जिलाधिकारी ने प्रबन्धक श्री अमितेश अंकित को निर्देश दिये कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान में सभी स्टाफ को जोड़ते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को सूची में नाम अंकित करायें, और छात्राओं को भी मतदाता सूची में जोड़ने की पूर्ण जानकारी भी दी जाये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार को निर्देश दिये कि मतदाताओं की सूची में नाम जोड़ने हेतु आॅनलाइन की व्यवस्था हो जिससे आॅनलाइन द्वारा भी मतदाता सूची में नाम अंकित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से फार्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सभी कालेजों में फार्म-6 उपलब्ध करायें। जिससे जुड़ने वाले मतदाताओं को सूची में अधिक से अधिक जोड़ा  जा सके। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा ने छात्राओं को मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में अपना नाम सूची में अंकित कराते हुए सुझाव दिये। मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कालेज की छात्राओं ने गीत व नाटक कर अवगत कराया कि कितना महत्व है नाम वोटर लिस्ट में अंकित करना। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्य कनक रानी रस्तोगी, प्रबन्धक श्री अमितेश अमित कवि इन्दु अजनवी, अध्यापक, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती डा0 रूची ने किया।


No comments: