Translate

Wednesday, December 27, 2017

कंपनी के डिस्ट्रॉय माल के जलने से क्षेत्र में बढ़ते हुये प्रदूषण पर प्रशासन मौन

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । मन्धना रोड पर चलने रही अमित पालिसी कंपनी में अपने नाम के मुताबिक निर्माण होता  है। पर अमूमन इस कम्पनी मे डिस्ट्राय सामान को जिस तरह जलाया जाता है। उससे क्षेत्र मे प्रदूषण फैलता है परन्तु  कम्पनी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि जिला प्रशासन से कई शिकायतें की गई वही क्षेत्र की जनता को प्रदूषण की समस्या से निजात ना मिलने पर जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने कहा कि प्रदूषण बोर्ड ने कार्यवाही न की विभाग के विरूद्ध शिकायते शासन से की जाएगी।

No comments: