Translate

Friday, December 29, 2017

4 सालों से जिला जेल में जेल काट रही सितारा उर्फ गुड्डू को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण संस्था ने जमानत पर रिहा कराया

ब्यूरो समाचार 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा। पिछले 4 सालों से जिला जेल में जेल काट रही सितारा उर्फ गुड्डू को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण संस्था के सहयोग से जमानत पर रिहा कराया गया है। जमानत पर रिहा होकर सितारा उर्फ़ गुड्डू अपने परिवार के साथ है और काफी खुश नजर आ रही हैं।उनका कहना था कि पिछले 4 सालों से उनके परिवार उनके रिश्तेदार और यहां तक कि उनके पड़ोसियों ने भी कोई मदद नहीं की थी। पैसों के अभाव में उनकी जमानत नहीं हो पा रही थी लेकिन अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानव अधिकार संरक्षण की अध्यक्षा अनीता नयाल से परिवार के लोगों की मुलाकात हुई। जिसके बाद अनीता नयाल के अथक प्रयास से वह आज अपने परिवार के साथ बाहर जीवन व्यतीत कर रही हैं। इतना ही नहीं जब वह जेल गई थी तो उनके साथ उनकी 1 साल की बेटी भी जेल चली गई और एक बच्चे की पैदाइश तो जिला जेल में हुई।अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संगठन की अध्यक्षा अनीता नयाल का कहना है कि सरिता उर्फ गुड्डू केस काफी पेचीदा था लेकिन परिवार की स्थिति देखकर वह सरिता को जमानत पर रिहा करने के लिए जुट गई और करीब 3 साल की मेहनत उनकी रंग आई और जज ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली।सरिता उर्फ़ गुड्डू के केस को देख रहे अधिवक्ता का कहना था कि अभी सरिता जेल से जमानत पर बाहर है लेकिन इनके मामले की सुनवाई जारी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानव अधिकार संरक्षण की अध्यक्ष अनीता नयाल और उनके अधिवक्ता का कहना है कि सरिता की लड़ाई संस्था लड़ेगी जिससे इस पीड़ित परिवार की हर तरह से हर संभव मदद हो सके और सितारा अपने बच्चों के साथ एक सुखी जीवन व्यतीत कर सके।

No comments: