Translate

Saturday, December 30, 2017

आठवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाये जाने से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2017 को आठवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाये जाने से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।नगर मजिस्ट्रेट ने सभी प्राचार्य व प्रधानाचार्य तथा औद्योगिक संस्थान से कहा कि 25 जनवरी 2018 को मतदाता दिवस मनाया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक युवा व महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय व कालेजों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ प्रभातफेरी, स्लोगन, राइटिंग, निबन्ध, लेखन, गीत, स्किटस आॅनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस कार्यक्रम में आशा, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाये।उन्होंने कहा कि अपने-अपने महाविद्यालय व कालेज के छात्र-छात्राओं जो नये मतदाता हैं उनको मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने की पूर्ण जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति अपना मत का प्रयोग करने से छूट न पाये। उन्होंने कहा कि  31 दिसम्बर 2017 व 07, 21, 28 जनवरी 2018 को बी0एल0ओ0 के द्वारा अपने-अपने बूथ केन्द्र पर मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदाता सूची में गलत नाम को ठीक कराने के फार्म भरवाये जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि बी0एल0ओ0 के साथ अपने विद्यालय व कालेज के प्रधाना अध्यापक की ड्यूटी लगायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ मतदाता व मतदाता दिवस मनाये जाने की भी जानकारी अवश्य दी जाये।उन्होंने कहा कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक से अधिक नये मतदाता मतदाता सूची में जोड़े जायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देते हुए सरकारी कार्यक्रम न मानकर एक मिशन मानकर सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी अधिक से अधिक अपना मत देने के सुझाव दें।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के0एल0वर्मा, प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य, तथा औद्योगिक संस्थान आदि उपस्थित रहे।




No comments: