ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर/जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने रोजा मण्डी के गेट नम्बर-2 पर पहुँचकर इन्ट्री रूम का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात लिपिक राम गोपाल से जानकारी करते हुए निर्देश दिये कि इंट्री रजिस्टर व पर्ची दिखायें। उन्होंने कहा कि कितनी गाड़ी आज अन्दर आई एवं कितनी गाड़ियां अन्दर से बाहर गई उनका पंजीकरण दिखायें। जिलाधिकारी ने रजिस्टर व पर्चियों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि कोई भी गाड़ी बिना इन्ट्री के अन्दर व बाहर न हों यदि कहीं कोई भी गड़बड़ी मिलती है तो सीधे एफ0आई0आर0 दर्ज होगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि मण्डी टैक्स की चोरी न हो उसे किस तरह चेक किया जाये, उसकी जाॅच अवश्य हो।उन्होंने शर्मा ट्रेडर्स आढ़ती कमीशन एजेन्ट के दुकान का निरीक्षण करने पर पाया कि आढ़ती वहां मौजूद नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये कि रजिस्टर आदि को चेक किया जाये और किसानो से जानकारी करते हुए श्री विनोद गुप्ता पुत्र रामाधर गुप्ता निवासी ग्राम मुड़िगवां ने बताया कि मैं किसान हूँ और आढ़ती से मिलने आया हूँ जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को नाम नोट कर जाॅच करने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डी सचिव संजय कुमार सिंह को निर्देश दिये कि मण्डी में दलाल बिल्कुल प्रवेश न करें। यदि कोई मौके पर दलाल पकड़ा जायेगा तो सीधे कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment