Translate

Sunday, December 31, 2017

कार ने मारी ऑटो में चपेट,एक गंभीर , पैर और सिर में आयी है गंभीर चोट

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के गांव कटेना निवासी 65 वर्षीय शौकात अली पुत्र सद्दीक खान अपनी पत्नी दिलकश बेगम के साथ ऑटो में बैठ कर फिरोजाबाद से अपने गांव कटेना जा रहे थे तभी शिकोहाबाद के सुभाष तिराहे पर पहुंचे ही थे। कि पीछे से आ रही कार ने ऑटो में चपेट मार दी, जिससे ऑटो में साइड से बैठे शौकत अली को गंभीर चोटें आई है ,मौके से कार चालक  कार लेकर फरार हो गया आनन-फानन में परिजन उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शौकात अली गांव-गांव श्रंगार के समान की फेरी लगाने का काम करते थे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: