भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज ने चलायी अतिशजबाजी
जीएसटी लागू होने से विकास की लिखी गयी है नई इबारत - देवेश भारद्वाज
फिरोजाबाद।।जीएसटी लागू होने पर जिले में जगह जगह इस नए सवेरे का स्वागत किया गया। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला संयोजक देवेश भारद्धाज के नेतृत्व में मध्य रात्रि 12 बजे के बाद जीएसटी का आतिशबाजी करके स्वागत किया गया। उन्होंने कहा 70 साल बाद 14 टैक्स खत्म करके सिर्फ एक टैक्स लगाया गया है। विकास की दृष्टि से बदलते भारत की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इसके लिए हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने विकास की एक इबारत लिखी। उनके साथ आतिशबाजी चलाने वालों में मुकेश यादव ,राहुल शर्मा ,सन्जू बघेल ,ओस्पाल बघेल ,अमर प्रजापति ,सनी गोला,सोनू दिवाकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment