दबंगों ने स्कूल में घुसकर काटे पेड़
मोहम्मदी खीरी । कोतवाली के गांव उकरमुहां में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार की वीती रात कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने स्कूल में घुसकर चार बकैना के हरे भरे पड़े तोड़ दिये है । जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक सीमा देवी व ग्राम प्रधान ने जंगबहादुरगंज चौकी पुलिस को दी है। जिसमे लिखा है कि ये पेड़ 2 वर्ष पूर्व लगवाये गये थे । जिन्हें कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने रात में स्कूल के अंदर घुस कर पेड़ तोड़ दिये है । प्रधानाध्यापक ने बताया कि पहले भी पेड़ स्कूल में पेड़ तोड़े जा चुके है । अब ये इस प्रकार की दूसरी घटना है । जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment