Translate

Thursday, July 20, 2017

गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज में ‘‘अकादमिक लीडरशिप’’ पर आयोजित होनेवाली छः दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज में ‘‘अकादमिक लीडरशिप’’ पर आयोजित होनेवाली छः दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ 


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय मिशन अध्यापक और अध्यापन स्कीम के अंतर्गत गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज में ‘‘अकादमिक लीडरशिप’’ पर आयोजित होनेवाली छः दिवसीय कार्यशाला का आज मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यशाला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंटर फॅार एकेडमिक लीडरशिप एंड एजूकेशन मैनेजमेंट (ब्।स्म्ड) के तत्वावधान में आयोजित हो रही है। उद्घाटन सत्र में ज़िलाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज भारत के बच्चों की अधिक संख्या में आबादी होने के कारण उपयुक्त शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है। उनकी शिक्षा लक्ष्यहीन है। उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे उनकी कैरियर काउंसिलिंग हेतु प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं के अच्छे संस्थान और कृषि विश्वविद्यालय खोले जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि, महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैयद मुईनुद्दीन साहब और अतिथियों का माल्यार्पण करके और अंगवस्त्र भेंट करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ वकील अहमद द्वारा किया गया।  तिलावते क़ुरान हुआ। कोर्स कोआर्डिनेटर प्राचार्य प्रोफेसर अक़ील अहमद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 युक्ति माथुर ने किया। आभार डाॅ0 सै. सुहेल अख़्तर नक़वी और डाॅ0 आयशा ज़ेबी ने किया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साजिद जमाल ने ‘‘ऐन ओवरव्यू आॅफ हायर एजूकेशन इन इंडिया’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा आज उच्च शिक्षा के सामने कई चुनौतियाँ हैं। विगत दो दशकों में छात्रों के प्रवेश का दबाव लगभग ढाई गुना बढ़ गया है। अतः सीमित संसाधनों में इस दबाव का सामना करना और गुणवत्ता को बनाए रखना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। भूमंडलीकरण, निजीकरण और उदारीकरण ने उच्च शिक्षा का पूरा परिदृश्य बदल दिया है। कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के प्रबंधक मलक अब्दुल वाहिद खाँ, अब्दुल रशीद खाँ, स्वामी शुकदेवानंद के प्राचार्य प्रो. अवनीश मिश्रा, डाॅ0 अनुराग अग्रवाल, आर्य महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. कनक रानी, जलालाबाद राजकीय डिग्री काॅलेज के प्राचार्य प्रो. श्रीकिशन यादव, सत्यपाल मेमोरियल डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 अजीजुर्रहमान खान, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कैम्पस के प्राचार्य डाॅ0 वसी बेग सहित स्टाफ के  शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

No comments: