Translate

Monday, July 31, 2017

अंतर्जनपदीय गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट

शाहजहाँपुर।।मीरानपुर कटरा।।कटरा थानाध्यक्ष प्रवेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ बीती रात कटरा जलालाबाद मार्ग पर गश्त कर रहे थे।तभी हफीज कुरैशी पुत्र छुटके कुरैशी निवासी ग्राम गुनारा थाना जलालाबाद में थानाध्यक्ष को बताया कि जैतीपुर तिलहर मार्ग पर खैरपुर चौराहेे के पास दो बाइक पर सवार आधा दर्जन लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं और इन्ही लुटेरों ने 8 जुलाई 2017 को कटरा जलालाबाद मार्ग पर फीलनगर गांव के सामने तमंचा दिखाकर।अपाचे बाइक व मोबाइल सहित आठ हजार रुपए लूट लिए थे। हाफिज कुरैशी की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवेश सिंह, दरोगा राजकुमार सिंह, कांस्टेबल अमानत हुसैन, बाबूराम विपिन कुमार, अर्पित कुमार, परमजीत सिंह आदि ने बाइको पर सवार आधा दर्जन लुटेरे को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस को देखकर लुटेरे बाइक के छोड़कर छिकडापुर गांव की ओर जंगल में भाग खड़े हुए।पुलिस ने पीछा किया तो लुटेरों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें थानाध्यक्ष प्रवेश सिंह सहित पुलिसकर्मी लुटेरों की फायरिंग से बाल-बाल बचे और पुलिस ने लूटेरो की घेराबंदी कर। गिरोह के चार सदस्यों को मौके पर तमंचा चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।जबकि गिरोह के दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर भाग गये। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार प्रदीप सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी मोहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना जलालाबाद के पास से 315 बोर तमंचा और कारतूस, अमित शर्मा उर्फ पंडित पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम रौली पौली महीपुर थाना जलालाबाद के पास से 315 बोर तमंचा कारतूस, रिंकू पुत्र छोटे सिंह निवासी ग्राम थाना व गांव महसूलपुर थाना जलालाबाद से नाजायज चाकू , बृजेश कुमार पुत्र राजकुमार मोहल्ला प्रताप नगर कस्बा व थाना जलालाबाद से चाकू बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि मनोज यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासी ग्राम सरैया थाना जलालाबाद, आजाद पुत्र सत्यपाल यादव निवासी ग्राम सरैया थाना जलालाबाद फरार हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर कटरा, खुदागंज, जलालाबाद, तिलहर से कई मुकदमे में बांछित होने व अपराधिक वारदाते करने का खुलासा किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से एक मोटरसाइकिल सफेद कलर अपाचे वह दूसरी हीरो हौंडा इस्प्लेंडर बरामद की साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया तथा दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

No comments: