सरकार के सौ दिन पूरे हो गए ,यह बेमिसाल दिनों में गिने जायेगे - विधायक लोकेंद्र प्रतापसिंह
लखीमपुर।। मोहम्मदी ।।क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रतापसिंह द्वारा आशीर्वाद गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसमे पत्रकारिता का बहुत बड़ा योगदान है समाज सेवा का भाव मेरे मन में आया मैने पत्रकार के रुप मे समाज की सेवा की। उसके बाद राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव देखने के बाद आप सभी के सहयोग से मुझे विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । उन्होंने बताया कि सरकार के सौ दिन पूरे हो गए हैं और यह बेमिसाल दिनों में गिने जाते हैं ।उन्होने सरकार द्वारा विधानसभा में अनेको जनहित योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से बताया उन्होंने कहा बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू किया जा रहा है । गेहूँ की भारी मात्रा में खरीद की गयी । इतिहास में पहली बार सरकार द्वारा आलू की खरीद की गयी।एन टी भूमाफिया का गठन किया गया। सरकार की मंशा के अनुकूल बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाना तथा बच्चों को स्मार्ट यूनिफार्म तथा प्रत्येक विधायक को अपने क्षेत्र में एक गांव गोद लेकर उसका विकास करना है । मोहम्मदी में विकास के संबंध में विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से विद्युतीकरण गांव में किया रहा है। पुराने तार बदलकर नए तार और ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाकर लगवाया जा रहे हैं । जिला बनाने को लेकर जो रुकावटे आ रही हैं उन्हें दूर कर मोहम्मदी को जिला बनाने की लिए प्रयास जारी है । मुख्य मंत्री जी से अश्वासन मिल गया है ।गोकन में बिजली सब स्टेशन स्वीकृत हो गया है। शंकरपुर चौराहे से पटना तक सडक की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। जेवीगंज को नगर पालिका परिषद बनाने के लिए नगर विकास मंत्री को पत्र दिया गया है ।दो रोडवेज बसो मे एक उचौलिया से लखीमपुर और दूसरी मोहम्मदी से राजापुरवैनी होते हुए पुवायाँ चलाई जा रही है ।लखनऊ से मोहम्मदी ए सी बस चलाने के लिए परिवहन मंत्री से अनुरोध किया गया है ।मोहम्मदी बस अड्डे को खूबसूरत बनाने के लिए परिवाहन मंत्री को पत्र दिया गया है ।मोहम्मदी में फायर स्टेशन स्वीकृत हो चुका है ।जमुनिया घाट का पुल बनाने के लिए लोक निर्माण मंत्री को पत्र दिया गया है ।बरबर मे गौ सदन के लिए 40 लाख रूपया जिला योजना से स्वीकृत कराया गया है। मोहम्मदी में एक कृषि विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज की मांग शासन से की गई है । मोहम्मदी में गोमती नदी को शारदा नदी से जोड़ने के लिए विधानसभा में मैंने प्रस्ताव रखा है जिससे जिले की बाढ़ की स्थिति पर काबू पाया जा सकता है मैं प्रतिदिन जिस भरोसे के साथ में जनता ने मुझे चुना है । मैं अपने आवास राजापुर पर प्रतिदिन सुबह 7:00 से 11:00 तक बैठकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करता हूं । प्रेस वार्ता के दौरान नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला ,देहात मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी, भाजपा नेता अमेनद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष अबधेश सिंह, चंद्र मोहन अग्निहोत्री मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment