आख़िरकार तोड़ दिया गाय ने दम ,प्लास्टिक खाने से हुई थी बीमार
गौ सेवक एक छात्र सहित हिन्दू युवा वाहिनी ने भी कराया था इलाज
फ़िरोज़ाबाद।। हम जिस प्लास्टिक पॉलीथिन का इस्तेमाल करते है और फिर वह किसी सड़क पर डाल देते है, उसका खामियाजा बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ता है। आज एक गाय थाना दक्षिण क्षेत्र सुभाष तिराहे के सामने वाली गली में इसी वजह से मौत का शिकार हो गयी। बीते दिनों इसका इलाज उसायनी से आये एक छात्र शिवम् ने किया था तो उसी दिन हिन्दू युवा वाहिनी ने देर सायं चिकित्सक को दिखाकर इलाज कराया था। इसके बाद भी उसकी जान बच नहीं सकी। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया था इसके पेट में पॉलीथिन जम गयी है। इसी कारण इसका बचना मुश्किल है। वही हुआ अगर हमारे शहर के समाजसेवी हिन्दू संगठनो के पदाधिकारियों को कुछ करना है तो सबसे पहले पॉलीथिन को सड़क पर फिकवाना और इसका प्रयोग करना बंद कराये तब कई जानवरो की होने वाली मौत बच पाएगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment