Translate

Thursday, July 20, 2017

बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय खुलेआम उड़ा रहे शिक्षा विभाग की धज्जियां ,प्रशासन मौनी अमावस्या की तरह मान नजर आ रहा

बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय खुलेआम उड़ा रहे शिक्षा विभाग की धज्जियां, प्रशासन मौनी अमावस्या की तरह मान नजर आ रहा

लखीमपुर।।मोहम्मदी खीरी।।  नगर से लेकर गांव तक खुलेआम चल रहे बगैर मान्यता के स्कूलो का आलम यह है कि बच्चों के साथ मनमानी की जाती है खुलेआम शिक्षा विभाग की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश का कहीं पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है । बिना मान्यता व बिना रजिस्ट्रेशन के ऐसे स्कूल प्राइवेट मकानों तथा झुग्गी झोपड़ियों में अपना स्कूल नजर आ रहे हैं जानकारी लेने पर जिम्मेदार बताते हैं कि उनके पास कोई रोजगार नहीं है इसलिए विद्यालय से अपना वह अपने परिवार का भरण पोषण करते है । कुछ ऐसे भी विद्यालय देखने में आते हैं जिनकी मान्यता कक्षा पांच तक है लेकिन वह हाई स्कूल तक अपना विद्यालय चला रहे हैं। मनमानी फीस वसूल कर अभिभावकों के जेब में खुलेआम डाका डाल रहे है । ऐसे एक दर्जन विद्यालय नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे हैं पर विभाग है जो कुछ भी सुनना देखना नहीं चाहता केवल अखबारी व्यान देकर इतिश्री कर ली जाती है । विचारणीय विषय हैं कि जो शिक्षक अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे है । वह यहां शिक्षण कार्य करते  हैं और वहाँ विद्यालय में उपस्थित भी दिखा जा रहे हैं । शासन की मंशा के अनुकूल शिक्षा क्षेत्र में कार्य नहीं पा रहा है जो की जांच का विषय हो सकता है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: