फसल ऋण मांफी योजना के अन्तर्गत जनपद की सभी बैंक शाखाओं में फसल ऋण खातों में आधार नम्बर बैंक शाखाओं द्वारा फीड किये जा रहे हैं
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि फसल ऋण मांफी योजना के अन्तर्गत जनपद की सभी बैंक शाखाओं में फसल ऋण खातों में आधार नम्बर बैंक शाखाओं द्वारा फीड किये जा रहे हैं। काफी संख्या में किसानों के आधार कार्ड बैंकों में उपलब्ध नहीं है। जिससे यह सम्भावना है कि ऐसे किसानों को प्रथम चरण में फसल माफी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त किसानों से अपील की गयी है कि फसल ऋण माफी योजना के सम्बन्ध में तत्काल सम्बन्धित बैंक शाखाओं में सम्पर्क कर लें तथा आधार कार्ड की छाया प्रति तथा अपना मोबाइल नम्बर अंकित कराते हुए सम्बन्धित बैंक शाखाओं को तत्काल उपलब्ध करा दें। उल्लेखनीय है कि यदि प्रथम चरण में आधारकार्ड उपलब्घ नहीं होते है तो द्वितीय चरण में सम्बन्धित किसानों द्वारा आधारकार्ड उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें ऋण माफ होने में विलम्ब को सकता है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त शाखा प्रबन्धकों, उप जिलाधिकारी सहित सभी फील्ड स्टाफ से अपेक्षा की गयी है कि वह सभी किसानों में इस सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करा दें जिससे कि ऋण माफी योजना का लाभ सम्बन्धित किसानों को मिल सके।जिलाधिकारी ने बैंक प्रबन्धक, बैंक कर्मचारियों से कहा कि बैंक शाखा में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाये किसानों भाइयों का कार्य समयान्तर्गत करायें।
No comments:
Post a Comment