Translate

Sunday, July 30, 2017

सरकारी अस्पताल व सरकारी ट्रामा सेंटर में केवल मरीजो को किया जाता आगरा रैफर

सरकारी अस्पताल व सरकारी ट्रामा सेंटर में केवल मरीजो को किया जाता आगरा रैफर

फ़िरोजाबाद।।मामला उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जिले का है जहाँ के सरकारी अस्पताल व सरकारी ट्रामा सेंटर में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है तीमारदार यहाँ आकर ठगा महसूस करते है पप्पू पुत्र ओमप्रकाश निवासी रसूलपुर अपनी बेटी सुनीता के इलाज के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर आये जहां कल सुनीता को भर्ती कर लिया गया किन्तु आज ही उसे यह कहकर कि इसका लीवर बढ़ रहा है उसे आगरा रैफर करने को कह दिया । सवाल यह उठता है कि जब सरकारी अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्था है तो कैसे गरीबो को इलाज मिलेगा? सूत्रों की माने तो सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट क्लीनिकों से फुरसत नहीं जिसके चलते सरकारी अस्पताल भी प्राइवेंट अस्पतालों के एजेंट मात्र बनकर रह गए है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: