नगरपालिका ईओ का पुतला फूंका तथा पुतले की अस्थियों को सांकेतिक रूप से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नाले में किया प्रभावित
बदायूं ।।युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में नगरपालिका ईओ का पुतला फूंका गया तथा पुतले की अस्थियों को सांकेतिक रूप से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नाले में प्रभावित किया गया । पुतले की सांकेतिक अस्थियों को विसर्जित करते हुये संगठन के नगराध्यक्ष हामिद रसूल और जिलाउपाध्यक्ष सुमित यादव ने कहा कि अगर बदायूँ में सफाई की व्यवस्था के प्रति खानापूर्ति की जाती रही तो ऐसे ही कार्य संगठन करता रहेगा ।गलियों मोहल्लों की सफाई की ज़िम्मेदारी नगरपालिका की है संगठन का एक मण्डल जल्द ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से मुलाकात कर स्वयं नगपालिका की सफाई व्यवस्था के हर पहलू से अवगत करायेगा साथ ही पूर्व और वर्तमान के सभासदों से अपील है कि वे अपने गली मोहल्लों की सफाई की शिकायत उच्च स्तर पर करे ताकि गन्दगी पसन्द ईओ में जागरुकता आये और गन्दगी साफ कराने की ज़िम्मेदारी उनकी है उनको सरकार से इसी बात की तनख्वा मिलती है कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये
साफ सफाई की व्यवस्था के प्रति नगरपालिका लगातार सिर्फ खानापूर्ती करता आ रहा है जगह जगह नाले नालियां चोक है और कूड़े के ढेरों से बदबू आती है जोकि नगरपालिका ईओ के लिये बहुत ही शर्म का विषय है तथा नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या को मनचाहा ढ़ंग से बढ़ाया घटाया जाता है और तनख्वाह को समय से ना दिए जाने के कारण लगातार नगरपालिका के कर्मचारी ना खुश रहते है । नगपालिका ने सफाई व्यवस्था के प्रति खानापूर्ति कर साबित कर दिया है कि इनको जनता की आवाज की कोई परवाह नही है चाहे कुछ हो जाये ऐसे ही दिखावे की सफाई कर अवाम को मूर्ख बनाते रहेंगे ।संगठन संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने साफ तौर पर कहा कि अगर जनपद में सफाई की जिम्मेदारी से नगरपालिका ईओ ऐसे ही बचते रहे तो कूड़े की पैकेट ईओ के ऐ०सी० रूम के बहार रखे जायेगे साथ ही अन्त में बताया कि युवा मंच संगठन जनपद में सफाई ना होने पर जल्द बड़ा प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा। सांकेतिक पुतले की अस्थियों को नाले में विसर्जित करने के अवसर पर सचिन यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, सुमित यादव, हामिद रसूल, दिलीप जोशी,वीरेंद्र जाटव, निशु सक्सेना, अमित मिश्रा, शारुख खान आदि उपस्थित रहे।
बदायूं से इंतजार खान की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment