शिकोहाबाद के वकील मुंसिफी वापसी की माँग को लेकर रहे हडताल
फ़िरोज़ाबाद।।शिकोहाबाद रेवेन्यू वार एसोशियेशन शिकोहाबाद की मुसिंफी वापस शिकोहाबाद लाने के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन वार अध्यक्ष वृजेश चन्द्र यादव एड0 की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने मुंसफी वापस लाने का संकल्प दोहराया एंव आज विरोध स्वरूप हड़ताल पर रहकर एक ञापन माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद को संबोधित उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद संगम लाल यादव को देकर माँग की नई ईमारत का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाये तथा पूर्व में संचालित अदालतो सहित नगर शिकोहाबाद में मुंसिफी संचालित कराई जाये। इस दौरान प्रमुख रूप से राजेश यादव वेदप्रकाश अशोक यादव कपिल श्रीवास्तव अनिल शर्मा कृष्ण औतार यादव राहुल यादव वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment