Translate

Tuesday, July 25, 2017

पेट्रोल पंप पर होमगार्ड ने सेल्समैन से की मारपीट

पेट्रोल पंप पर होमगार्ड ने सेल्समैन से की मारपीट

लखीमपुर-खीरी। खीरी थाना क्षेत्र के गांव मैनभीरी में रहने वाला होमगार्ड राजेश शुक्रवार की रात ड्यूटी से घर लौट रहा था। ओयल कस्बे में उसने अभय प्रताप निवासी सुंसी के पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में 50 रुपए का पेट्रोल डलाया। अभय ने बताया कि सेल्समैन ने जब उसे पैसे मांगे तो पैसे देने से इंकार कर गया। होमगार्ड ने शराब भी पी रखी थी। इस पर होमगार्ड और सेल्समेन का विवाद हो गया। होमगार्ड ओयल पुलिस चौकी पर गया और अपने साथी होमगार्डों को बुला लाया। इसके बाद सभी ने मिलकर सेल्समेन की पिटाई कर दी। एडिशनल एसपी के आदेश पर एसओ ने मामले की जांच की। मामला सही पाए जाने पर पेट्रोल पंप मालिक की तहरीर पर होमगार्ड राजेश के खिलाफ मारपीट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसका 151 में चालान कर दिया। एसओ ने होमगार्ड पर विभागीय कार्रवाई के लिए उनके कमांडेंट को भी लिखा है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: