Translate

Tuesday, July 18, 2017

कार ने बाइक को टक्कर मार दी ,डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित किया

कार ने बाइक को टक्कर मार दी ,डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित किया

लखीमपुर।।मोहम्मदी ।कोतवाली पसगवाँ  क्षेत्र में सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी पुलिस ने घायल बाइक सवार को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया । विकासखंड मोहम्मदी के राजेरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद खेती करते है । उनका 22 वर्षीय बेटा सत्यम सल्लिया गांव स्थित मेडिकल स्टोर पर काम करता था सोमवार सुबह रोजाना की तरह सत्यम अपनी वाइक से मेडिकल स्टोर पर जाने के लिए घर से निकला कोतवाली पसगवाँ क्षेत्र के पाण्डेवारी गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी हादसे में सत्यम के सिर में गंभीर चोटें आईं ।पुलिस ने परिजनों को सूचना दी घायल सत्यम को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने सत्यम को म्रत घोषित कर दिया ।वही जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंची सत्यम की मां कलावती बहन विजयलक्ष्मी ससुराल से आई बहन कांति सत्यम के शव को देख विलख पडी । भाई नवल ,सुनील भी अपने होश खो बैठे। नाते रिश्तेदारों ने सभी को संभाला परिजनों ने बताया कि सत्यम का पर्स व  मोबाइल गायब है ।पुलिस ने कार को पकड़ लिया है चालक से पूँछ ताँछ चल रही है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: