Translate

Wednesday, July 26, 2017

महिलाओं ने हरियाली तीज पर मनाया धमाल

महिलाओं ने हरियाली तीज पर मनाया धमाल

फिरोजाबाद ।। महिला मंडल द्वारा आज बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली महोत्सव मनाया। इस दौरान महिलाओं ने खूब धूम मनाई। महिलायों द्वारा सावन के गीत गाकर झूलों पर झूली। साथ ही ढोलक की थाप पर खूब थिरकी। शिकोहाबाद में महिला मंडल की महिलायों ने हरियाली उत्सव मनाया। इस दौरान इन महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी। इसके साथ ही  सावन के झूलों ने मुझको बुलाया, में परदेशी घर वापस आया। आदि सावन के गीतों के साथ ढोलक की थाप पर ये महिलाएं खूब झूमी तथा नाचीं । हरे रंग में रंगी ये महिला म्स्न्दल की सदस्य प्रकृति प्रेम का सन्देश देती हुयी सी प्रतीत हो रही थीं। इस अवसर पर रेखा गुप्ता, शोभा खंडेलवाल, श्वेता अग्रवाल, प्रतिभा, नीता अग्र्वाक, वीना, सोनिका, सारिका चौहान, सरिता राठोर, सोनू, संध्या, नीतू आदि थीं । 

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: